मुरादाबाद: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के गांव भोला सिंह के मिलक में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मझोला थाना क्षेत्र के गांव भोला सिंह की मिलक निवासी 27 वर्षीय राहुल पुत्र नंदराम मजदूरी करता था। वह शराब पीने …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के गांव भोला सिंह के मिलक में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझोला थाना क्षेत्र के गांव भोला सिंह की मिलक निवासी 27 वर्षीय राहुल पुत्र नंदराम मजदूरी करता था। वह शराब पीने का शौकीन था। रात को शराब पीकर कमरे में सोया था। इस दौरान उसने बेड पर चढ़ कर छत में लगे कुंदे से शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। रविवार सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया।
अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए। पुलिस के अनुसार राहुल की शराब पीने की आदत के चलते उसकी पत्नी पिंकी अपने दोनों बच्चों को लेकर एक साल पहले अपने मायके अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर चली गई थी।