खेल महाकुभ: नए सिरे से होगा खिलाड़ियों का चयन, पढ़िए पूुरी खबर

हल्द्वानी, अमृत विचार। 20 सितंबर से होने वाले उत्तराखंड खेल महाकुंभ के टलने के बाद अब नए सिरे से इसके आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी नई तिथि पर विचार नहीं हो पाया है लेकिन विभागिय अधिकारियों को कोविड को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित करने को कहा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। 20 सितंबर से होने वाले उत्तराखंड खेल महाकुंभ के टलने के बाद अब नए सिरे से इसके आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी नई तिथि पर विचार नहीं हो पाया है लेकिन विभागिय अधिकारियों को कोविड को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह के आदेशानुसार न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग, पंचायत, नगर निकाय आदि विभागों के अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह कोविड को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की संख्या को निर्धारित करें। साथ ही मंगल और युवा दलों का सहयोग लेते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करवाएं। बताया गया कि खेल महाकुंभ की नई तिथि का निर्धारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उत्तराखंड खेल महाकुंभ का आयोजन 20 सितंबर को होना निर्धारित किया गया था। इसमें अंडर-18 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को भी शामिल किए जाने की योजना थी लेकिन कोविड को देखते हुए इसे टाल दिया गया। युवा कल्याण विभाग की ओर से बताया गया था कि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
अंडर 18 खिलाड़ियों को लेकर असंमजस की स्थिति
हल्द्वानी। कोविड के दौर में 18 साल से कम आयुवर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण नहीं हुआ है। इसलिए पूर्व में भी इस वजह को देखते हुए खेल महाकुंभ टाला गया था। अब देखना यह है कि खेल महाकुंभ के आयोजन में इस आयु वर्ग के लोगों के शामिल किया जाएगा या नहीं।