हरदोई: पाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई, सट्टा लगा रहे दो लोगों को किया गिरफ्तार

हरदोई। जिले में एसएसपी के निर्देश पर पाली थाना पुलिस लगातार अपराधिक और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस ने पाली नगर के मोहल्ला विरहाना स्थित मैरिज हॉल के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों व्यक्ति सट्टा लिखने का काम कर …
हरदोई। जिले में एसएसपी के निर्देश पर पाली थाना पुलिस लगातार अपराधिक और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस ने पाली नगर के मोहल्ला विरहाना स्थित मैरिज हॉल के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि दोनों व्यक्ति सट्टा लिखने का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की है। पाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि पाली नगर के मोहल्ला विरहाना स्थित मैरिज हॉल के पास पाकड़ के पेड़ के नीचे दो व्यक्ति सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्तियों के पास डायरी पेन के साथ 1060 की नकदी के अलावा सट्टे की पर्ची भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में अपना नाम सर्वेश और जमील बताया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।