बरेली: धान खरीद- जनसेवा केंद्र छोड़िए, डाकिये खेतों में जाकर करेंगे पंजीकरण

बरेली: धान खरीद- जनसेवा केंद्र छोड़िए, डाकिये खेतों में जाकर करेंगे पंजीकरण

बरेली, अमृत विचार। धान खरीद में सहूलियत और बिचौलिया पर शिकंजा कसने को शासन क्रय नीति जारी कर चुका है। वहीं, अब जिन किसानों के घर के नजदीक जनसेवा केंद्र नहीं हैं। उनको भी धान बिक्री को पंजीकरण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डाक मुख्यालय के निर्देश पर डाकिये खेतों पर जाकर उपज बिक्री को …

बरेली, अमृत विचार। धान खरीद में सहूलियत और बिचौलिया पर शिकंजा कसने को शासन क्रय नीति जारी कर चुका है। वहीं, अब जिन किसानों के घर के नजदीक जनसेवा केंद्र नहीं हैं। उनको भी धान बिक्री को पंजीकरण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डाक मुख्यालय के निर्देश पर डाकिये खेतों पर जाकर उपज बिक्री को आनलाइन पंजीकरण करेंगे। इसके बाद निर्धारित तारीख पर किसान को धान बेचने के लिए जाना पड़ेगा।

जिले में 1 अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खुल जाएंगे। इसको लेकर सरकार ने संशोधित क्रय नीति जारी की है। हर साल की तरह इस बार भी धान बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। लेकिन खासबात यह है कि यदि आधार कार्ड पर किसान का मोबाइल नंबर गलत लिखा होगा तो वह उपज बिक्री नहीं कर पाएगा। इसलिए आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर संशोधित कराने, पंजीकरण को लेकर सरकार ने डाक विभाग को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।

पीओएस मशीन की तरह दिखने वाली हैंडहोल्ड के जरिये डाकिया खेतों या घरों पर जाकर न सिर्फ धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकरण करेंगे। वह आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का सुधार भी करेंगे। इसके अलावा केंद्रों पर लगनी वाली लंबी लाइन से बचने को किसान पंजीकरण के वक्त समय भी निर्धारित करा सकता है। प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि डाक मुख्यालय से आदेश मिल चुका है। डाकिया को किसानों का पंजीकरण करने व आधार कार्ड में सुधार की जानकारी दी जा रही है। किसानों को इसकी जानकारी देने का आदेश दिया गया है।

400 किसान करा चुके हैं पंजीकरण
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान खरीद को लेकर तैयारियां चल रही हैं। शासन से निर्धारित एजेंसियों के केंद्रों का निर्धारण अगले सप्ताह तक हो जाएगा। समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने को शुक्रवार तक करीब 400 किसान पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण के साथ ही किसानों को सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी की जानकारी भी दी जा रही हैं।

ताजा समाचार