मुरादाबाद: सांसद डॉ. एसटी हसन ने की थी जयाप्रदा पर टिप्पणी, जांच में हुआ खुलासा

मुरादाबाद: सांसद डॉ. एसटी हसन ने की थी जयाप्रदा पर टिप्पणी, जांच में हुआ खुलासा

मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री व रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन की मुश्किलें बढ़ गई है। आवाज की जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट विवेचक ने शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश कर दी। रिपोर्ट में साफ है कि आपत्तिजनक …

मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री व रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन की मुश्किलें बढ़ गई है। आवाज की जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट विवेचक ने शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश कर दी। रिपोर्ट में साफ है कि आपत्तिजनक टिप्पणी सांसद डा. एसटी हसन ने की थी। वहीं इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे रामपुर के पूर्व चेयरमैन की भी दुश्वारियां बढ़ गई है। कुर्की के बाद भी कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ फरारी में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। वहीं अब इस मामले में कोर्ट ने आरोपी रामपुर के सांसद आजम खां को भी कोर्ट में तलब किया है। अब इस मामले में 20 सितंबर को सुनवाई होगी।

यह है पूरा मामला
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट से सपा के कद्दावर नेता आजम खां और भाजपा से फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा चुनाव मैदान में थे। इस चुनाव में आजम खां ने बाजी मारी थी। इसके बाद उनके स्वागत में कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज में जलसे का आयोजन किया गया था। जिसमें आजम खां के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन ने प्रमुख रूप से शिरकत की थी।

इस जलसे में अपने संबोधन के दौरान आजम खां व अन्य सपाइयों ने फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। बाद में कटघर थाने में आजम खां, अब्दुल्ला आजम, डा. एसटी हसन, सम्भल के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष फरोज खां, रामपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर खां और आयोजनकर्ता आरिश खां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण की जांच रामपुर क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।

पेश की जांच रिपोर्ट, फरारी पर लगी चार्जशीट
इस मामले की सुनवाई मौजूदा समय में एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में आजम खां और अब्दुल्ला आजम समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो चुके हैं। जबकि रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां अभी तक फरार हैं। वारंट जारी करने के बाद भी वह पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति भी कुर्क कर ली गई है। जबकि सुनवाई के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुरादाबाद के सांसद डा.एसटी हसन की आवाज का नमूना लिया गया था। नमूने को जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा गया था।

लंबे समय बाद आखिरकार लैब से रिपोर्ट विवेचक को मिल गई। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान विवेचक ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी। अपर शासकीय अधिवक्ता मनीष भटनागर ने बताया कि सुनवाई के दौरान सांसद डा. एसटी हसन कोर्ट में मौजूद थे। रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि आवाज उनकी ही है और उन्होंने ही टिप्पणी की थी। इसके अलावा लंबे समय से फरार चल रहे रामपुर के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ भी विवेचक ने फरारी के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी। इस दिन कोर्ट ने जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खां को भी तलब किया है।