बरेली: 270 करोड़ की देनदारी का मामला सुलझाने को कमिश्नर लेंगे बैठक

बरेली: 270 करोड़ की देनदारी का मामला सुलझाने को कमिश्नर लेंगे बैठक

बरेली, अमृत विचार। रबर फैक्ट्री के 1443 कर्मचारियों की करीब 270 करोड़ रुपये की देनदारी का मामला सुलझाने के लिए जिला प्रशासन काफी कोशिश में लगा हुआ है। 10 सितंबर को भी एसएससी कर्मचारी यूनियन और मजदूर संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की गयी। अब शुक्रवार को कमिश्नर आर रमेश कुमार ने बैठक बुलायी …

बरेली, अमृत विचार। रबर फैक्ट्री के 1443 कर्मचारियों की करीब 270 करोड़ रुपये की देनदारी का मामला सुलझाने के लिए जिला प्रशासन काफी कोशिश में लगा हुआ है। 10 सितंबर को भी एसएससी कर्मचारी यूनियन और मजदूर संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की गयी। अब शुक्रवार को कमिश्नर आर रमेश कुमार ने बैठक बुलायी है।

इसमें भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय जिलाध्यक्ष, विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, मजदूर संघ के प्यारेलाल और एसएससी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक मिश्रा समेत अन्य को बुलाया है। बैठक कमिश्नरी सभागार में बुलायी गयी है। जिसमें देनदारी का मामला सुलझाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

बैठक में मजदूर संगठन भी एकमत होकर जोरशोर से अपनी बात रखेंगे। इसको लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को अग्रसेन पार्क में बैठक भी की थी। 21 साल से कर्मचारी देनदारी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कर्मचारियों को लेबर कमिश्नर के यहां से 4 नवंबर, 1999 में अंतिम सेलरी जारी की गई। 270 करोड़ की देनदारी में कर्मचारियों की सेलरी से 12 प्रतिशत कटे पूंजीपति अंश शामिल नहीं है।

ताजा समाचार