बरेली: गली बनाने के लिए हटाया गया अतिक्रमण

बरेली, अमृत विचार। इंदिरा नगर में गली बनाने के लिए आड़े आ रहे अतिक्रमण को मंगलवार को हटा दिया गया। इस दौरान लोगों का कोई विरोध न हो इसलिए पार्षद ने मौके पर खड़े होकर लोगों के घरों के आगे से कब्जा हटवाया। बताते हैं कि गली से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ लोगों ने …
बरेली, अमृत विचार। इंदिरा नगर में गली बनाने के लिए आड़े आ रहे अतिक्रमण को मंगलवार को हटा दिया गया। इस दौरान लोगों का कोई विरोध न हो इसलिए पार्षद ने मौके पर खड़े होकर लोगों के घरों के आगे से कब्जा हटवाया। बताते हैं कि गली से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ लोगों ने एतराज किया था लेकिन बाद में उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया। अतिक्रमण हटने के साथ अब निर्माण कार्य तेज कराए जाने की बात कही जा रही है।
इंदिरा नगर में एक साड़ी केंद्र के पास नगर निगम गली का निर्माण करा रहा है। बताते हैं कि पूर्व में इस गली में एक नेता के इशारे पर एक मकान के सामने लंबी पक्की सीढ़ी का निर्माण करा दिया गया। जिसको लेकर कुछ लोगों ने एतराज भी किया। इसके अलावा कुछ और लोगों ने निर्माण कार्य करा लिया था। मामला मुख्य अभियंता बीके सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने जेई को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए रिपोर्ट तलब की थी।
इधर स्थानीय पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर गली का अतिक्रमण हटवाया। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति भी की लेकिन बाद में मामले को शांत कर दिया गया। पार्षद का कहना है कि जब भी उनके वार्ड में किसी गली का निर्माण होना होता है तो वे संबंधित लोगों को पार्किंग की व्यवस्था कहीं दूसरी जगह करने और अतिक्रमण खुद ही हटा लेने की अपील करते हैं।