कन्नौज: ब्लॉक परिसर में लगता है दलालों का जमावड़ा, प्रधान ने की शिकायत

कन्नौज: ब्लॉक परिसर में लगता है दलालों का जमावड़ा, प्रधान ने की शिकायत

कन्नौज। जिले के जलालाबाद ब्लॉक परिसर में इन दिनों दलालों का जमावड़ा लगा रहता है जिसमे कुछ ब्लॉक कर्मचारियों की मिली भगत है। ब्लॉक कर्मचारी इन दलालों को आवास व शौचालय की लिस्ट दिखा देते है। यह दलाल लाभार्थियों के यहां पहुंच कर आवास के नाम पर बीस हजार व शौचालय के नाम पर दो …

कन्नौज। जिले के जलालाबाद ब्लॉक परिसर में इन दिनों दलालों का जमावड़ा लगा रहता है जिसमे कुछ ब्लॉक कर्मचारियों की मिली भगत है। ब्लॉक कर्मचारी इन दलालों को आवास व शौचालय की लिस्ट दिखा देते है। यह दलाल लाभार्थियों के यहां पहुंच कर आवास के नाम पर बीस हजार व शौचालय के नाम पर दो हजार की वसूली शुरू कर लेते हैं। जानकारी के मुताबिक तिलपई गांव में दीवान यादव का प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम है दीवान का नाम सूची में देख कर दलाल चक्कर लगाने लगे।

दस हजार रूपए की मांग की पैसे न देने पर आवास कटवाने की धमकी दी। जिसकी शिकायत दीवान ने ग्राम प्रधान से प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी सरला देवी से की। प्रधान ने कहा कि दलाली दलाल करते है बदनामी प्रधान की होती है। खण्ड विकास अधिकारी सरला देवी ने कहा कि कोई भी लाभार्थी पैसा न दे। दलाल की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह जलालाबाद ग्राम सभा मे दो आवासो के पैसे लिये गए थे जानकारी होने पर ग्राम बिकास अधिकारी मदन मोहन ने पैसे वापस कराए थे।

ताजा समाचार