बरेली: दिसम्बर में जुटेंगे देश-विदेश के डॉक्टर

बरेली, अमृत विचार। डायबिटीज यानि शुगर की बढ़ती समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने व डाक्टरों को उपचार के नए तरीकों से रूबरू कराने के लिए बरेली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की महत्वपूर्ण कांफ्रेंस होने जा रही है। यूपी डायबिटीज एसोसिएशन इस कांफ्रेंस का आयोजन दिसंबर की शुरुआत में करेगा। 12 सितंबर को हुई डाक्टरों की …
बरेली, अमृत विचार। डायबिटीज यानि शुगर की बढ़ती समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने व डाक्टरों को उपचार के नए तरीकों से रूबरू कराने के लिए बरेली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की महत्वपूर्ण कांफ्रेंस होने जा रही है। यूपी डायबिटीज एसोसिएशन इस कांफ्रेंस का आयोजन दिसंबर की शुरुआत में करेगा। 12 सितंबर को हुई डाक्टरों की एक बैठक में कांफ्रेंस को आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके मुताबिक कांफ्रेंस में देश-विदेश के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डा. पीके बास करेंगे।
कांफ्रेंस सचिव डा. राजीव गोयल ने बताया कि देश में तेजी से बढ़ते इस रोग के बारे में डाक्टरों को इससे जुड़ी नई जानकारी और उपचार के नए तरीकों से संबंधित जानकारियां हासिल हो सकें, इस उद्देश्य से ही कांफ्रेंस का आयोजन इस बार बरेली में किया जा रहा है। कांफ्रेंस साइंटिफिक चेयरमैन व प्रेसिडेंट इलेक्ट गोरखपुर के डा. आलोक गुप्ता ने बरेली के साइंटिफिक हेड डा. सुदीप सरन को एक लेक्चर की लिस्ट भेज दी है। डा. सरन ने बताया कि इस बार लिस्ट में कुछ अन्य जरूरी लेक्चर जोड़कर व कुछ कार्यशालाओं के जरिये इस रोग के प्रति व्यापक स्तर पर उन्मूलन का प्रयास किया जाएगा।
कांफ्रेंस के कोषाध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि कांफ्रेंस में देश-विदेश से आने वाले डाक्टरों को बेहतर माहौल देने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक में उपस्थित यूपी डाइबिटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नरसिंह वर्मा ने कहा कि बरेली जिला सदा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे रहा है। कांफ्रेंस को लेकर पूरे देश के चिकित्सक काफी उत्साहित हैं। बैठक में डा. एके चौहान, डा. एमके मेहरोत्रा, डा. अनुपम शर्मा, डा. अजय खन्ना, डा. सुशोभित वर्मा, डा. डीपी शर्मा आदि ने भागीदारी कर अपने विचार रखे।