गुजरात: राजकोट और जामनगर में भीषण बारिश की वजह से 18 बांध ओवरफ्लो, मदद के लिए घरों की छत पर बैठे लोग, करीब 35 गांवों से कोई संपर्क नहीं

गुजरात। राजकोट और जामनगर में भीषण बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। लगातार हो रही भयानक बारिश की वजह से जामनगर के करीब 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके है। लोग मदद के लिए घरों की छत पर चढ़ गए है। बताया जा रहा है कि करीब 35 गांवों से किसी भी तरह का …
गुजरात। राजकोट और जामनगर में भीषण बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। लगातार हो रही भयानक बारिश की वजह से जामनगर के करीब 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके है। लोग मदद के लिए घरों की छत पर चढ़ गए है। बताया जा रहा है कि करीब 35 गांवों से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। एमडीआरएफ की टीम को यहां तैनात किया गया है। साथ ही एयरफोर्स के प्लेन के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
एनडीआरएफ (NDRF) की भेजी जाएंगी पांच टीमें
राजकोट और जामनगर में लोगों को रेस्क्यू करने के लिए अब तक एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर लगे हुए है। अब तक कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ (NDRF) ने जामनगर के कालावाड में रेस्क्यू करते हुए 31 लोगों की जान बचाई है। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के बीच बातचीत के बाद दिल्ली और पंजाब से एनडीआरएफ (NDRF)पांच और टीमे वहां पर मदद के लिए भेजी जाएंगी। उधर दूसरी ओर, राजकोट का भी हाल बेहाल है। वहां जिला कलेक्टर ने मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। फिलहाल प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन हर जतन कर रहा है।
तीन गांवों के लोग चारो ओर से फंसे हुए है
गुजरात के जामनगर, राजकोट समेत कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। करीब तीन गांव के लोग पानी की वजह से यहां चारों ओर से फंस गए है। सोमवार सुबह भूपेंद्र पटेल ने जिला कलेक्टर से बात भी की थी और जल्द से जल्द रेस्क्यू मिशन पूरा करने को कहा। बताया जा रहा है कि जामनगर और आसपास के इलाकों में नदियां उफान पर हैं, कई जगह नदियां खतरे का निशान पार कर चुकी हैं। ऐसे में आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।