अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय के दो छात्रों की हुई डेंगू से मौत..जानें

मिल्कीपुर (अयोध्या)। जिले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में अध्ययनरत 2 छात्रों की लगातार हुई मौतों के बाद विश्वविद्यालय में शोक का माहौल बना हुआ है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं साथियों की मौत के बाद डर व सहम गए हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में बुखार की गंभीर …
मिल्कीपुर (अयोध्या)। जिले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में अध्ययनरत 2 छात्रों की लगातार हुई मौतों के बाद विश्वविद्यालय में शोक का माहौल बना हुआ है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं साथियों की मौत के बाद डर व सहम गए हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में बुखार की गंभीर समस्या से बीमार चल रहे छात्रों से पूरी तरह से बेखबर है।
विश्वविद्यालय के छात्रों की हालत गंभीर होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन छात्रों का इलाज ना कराते हुए सीधे बीमार छात्र को उसके घर भेजने का काम किया जा रहा है। वहीं, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण मात्र एक छात्र के डेंगू बीमारी के चलते मौत की बात स्वीकारते हुए दूसरे छात्र की मौत को बहुत पहले कोरोना बीमारी के चलते मौत होने का दावा कर रहे हैं।
इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के अनोमा छात्रावास में रहने वाले बीएससी हॉर्टिकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप कुमार यादव की तबीयत बीते सप्ताह अचानक खराब हो गई थी। जिससे विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से सीधे उसके घर भेज दिया गया था। जहां डेंगू बीमारी के इलाज के दौरान छात्र संदीप की मौत हो गई थी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के यमुना हॉस्टल में रहकर शिक्षार्जन वाले एमएससी एग्रीकल्चर प्लांट पैथोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल पटेल के साथ भी यहीं हाल हुआ। तेज बुखार के चलते तबीयत बिगड़ने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र राहुल पटेल को भी सीधे उसके घर भेज दिया गया।
वहीं, छात्र को परिजनों की ओर से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी भी मौत हो गई। साथ ही एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय का अपना चिकित्सालय भी है। जहां डॉक्टरों के साथ आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी अस्पताल पूरी तरह से संसाधित है। अस्पताल के नाम पर लाखों रुपए का वारा न्यारा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हर एक महीने किया जा रहा है।
अस्पताल का आलम यह है कि जब से अस्पताल पर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा गया है तब से आज तक उस ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भराई नहीं की जा सकी है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी से जब संवाददाता ने छात्रों की मौत के बारे में सवाल किया। तब उन्होंने कहा कि मात्र एक छात्र संदीप की मौत हुई है और राहुल पटेल कोरोना काल में ही प्राण गंवा चुका है।