मुरादाबाद: कर्ज उतारने के लिए लुटेरे बन गए तहेरे चचेरे भाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। कर्ज उतारने के लिए चचेरे तहेरे भाई लुटेरे बन गए। उन्होंने 3 सितंबर को पीतल नगरी निवासी मुनेश से मारपीट करके उसका ई-रिक्शा लूट लिया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया ई रिक्शा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कर्ज उतारने के लिए चचेरे तहेरे भाई लुटेरे बन गए। उन्होंने 3 सितंबर को पीतल नगरी निवासी मुनेश से मारपीट करके उसका ई-रिक्शा लूट लिया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।
पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया ई रिक्शा भी बरामद कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आशीष सैनी और विनीत सैनी कटरा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों आपस में तहेरे चचेरे भाई हैं। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि घटना वाले दिन आशीष और विनीत ने पीतल बस्ती गेट से पास मसूरिया तक जाने के लिए मुनेश का ई-रिक्शा ₹400 में किराए पर लिया था।
ग्रामीण इमलाक से आगे ऊंचा गांव की ओर श्मशान घाट के पास सुनसान जगह पर उन्होंने पेशाब करने के बहाने ई रिक्शा रुकवा लिया और चालक से मारपीट करके ई रिक्शा लूट कर ले गए। सीओ कटघर मनीष कुमार यादव ने बताया कि आशीष बेलदारी का काम करता है, उसके ऊपर 50 हजार रुपए का कर्जा था।
उसके भाई विनीत सैनी पर भी कुछ लोगों का कर्ज था। अपने पैसों के लिए लोग उन पर रोज तगादे कर रहे थे। इसी के चलते उन्होंने ई-रिक्शा लूट की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों की पहचान हो गई थी। कटघर पुलिस ने आज दोनों को हाफिज साहब की मजार के पास से लूटे गए ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया।