बरेली: डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए अस्पताल में बढ़ाए जाएं बेड

बरेली, अमृत विचार। बरेली समेत पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू और मलेरिया से हो रही मौतों को लेकर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने चिंता जाहिर की है। संगठन के नायब सदर अदनान मिया के निर्देश पर आरएसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वास्थ्य …
बरेली, अमृत विचार। बरेली समेत पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू और मलेरिया से हो रही मौतों को लेकर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने चिंता जाहिर की है।
संगठन के नायब सदर अदनान मिया के निर्देश पर आरएसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल बनाने समेत अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने जैसे सुझाव दिए गए हैं।
इस मौके पर हाफिज इमरान रजा, अब्दुल हलीम खान, अब्दुल लतीफ कुरैशी, जाबिर अली, हनीफ अजहरी, सईद सिब्तैनी, मौलाना बाबुउद्दीन, मौलाना हमदम फैजी, मौलाना अमान उल, मौलाना फहीम अख्तर, हक मुजफ्फर अली, यासीन गद्दी, रेहान यार खान, बाबू गद्दी , समीरउद्दीन, शाहनवाज रजा, तनवीर रजा, राशिद गद्दी, मोइद रजा, यूसुफ रजा, नायब रजा, इश्तियाक हुसैन, अनवर रजा, उस्मान अली, यूसुफ गद्दी, अजीज रजा, फुरकान रजा, शोएब रजा,नफीस रजा, सलमान रजा, आरिफ रजा, जीशान रजा, मुस्तकीम खान, उवैस खान, मोहम्मद यूसुफ, ताहिर रजा, मोहम्मद अहमद, शारिब रजा, समीर रजा, मोहम्मद आरिफ रजा, इकरार हुसैन, अय्यूब रजा, राशिद हुसैन, रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।