बरेली: लाल फाटक जाम से होने लगे झगड़े

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर लगातार बढ़ रही जाम की समस्या अब झगड़ों की वजह बनती जा रहा है। यातायात पुलिस की लापरवाही लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर साफ दिखाई दे रही है। जहां बुखारा मोड़ पर एक तरफ से रास्ते को खोल दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ क्रॉसिंग के पास कम रास्ता …
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर लगातार बढ़ रही जाम की समस्या अब झगड़ों की वजह बनती जा रहा है। यातायात पुलिस की लापरवाही लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर साफ दिखाई दे रही है। जहां बुखारा मोड़ पर एक तरफ से रास्ते को खोल दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ क्रॉसिंग के पास कम रास्ता होने की वजह से बड़े व भारी वाहनों का जाम अब राहगीरों का सिरदर्द बन गया है।
गुरुवार को दोबारा बुखारा मोड़ से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। लगे बैरिकेड्स हट चुके हैं और चार पहिया वाहनों समेत ऑटो रिक्शा चालक व भारी वाहन भी धड़ल्ले से इस मार्ग पर दौड़ रहे हैं। वहीं बुखारा मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को यातायात पुलिस कर्मी भी नहीं रोक रहे हैं। गुरुवार को जाम में फंसे कुछ राहगीर तो हाथापाई पर भी उतारू हो गए। किसी तरह झगड़ा शांत हुआ और वाहनों का निकलना शुरू हुआ।
वाहनों की आवाजाही बंद नहीं होने दे रही क्रॉसिंग
लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या अब इतनी बढ़ गई है कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने में भी दिक्कत आ रही है। गुरुवार को कार व अन्य तरह के बड़े वाहनों की आवाजाही ने काफी देर तक रेलवे फाटक भी बंद नहीं होने दिया। वहीं आधे-अधूरे बंद रेलवे फाटक के नीचे से करीब आधा घंटे तक लगातार वाहनों की आवाजाही बनी रही।