बरेली: एसआरएमएस में पोस्टर प्रतियोगिता में हरलीन को पहला स्थान

बरेली: एसआरएमएस में पोस्टर प्रतियोगिता में हरलीन को पहला स्थान

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के तहत श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग की छात्रा हरलीन कौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने उन्हें ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में नर्सिंग और पैरामेडिकल के …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के तहत श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग की छात्रा हरलीन कौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने उन्हें ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने कहा कि प्रति वर्ष लाखों लोग किसी न किसी वजह से नेत्रहीन हो जाते हैं। उन्हें ठीक करने के लिए हर वर्ष लगभग ढाई लाख कार्निया की जरूरत होती है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोग नेत्रदान करने के लिए सामने नहीं आ पाते। ऐसे में नेत्रदान के लिए जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवारजनों की ब्रीफ काउंसलिंग करनी चाहिए। जिससे वह परिवार नेत्रदान के लिए आगे आ सके।

बताया की ऐसी प्रतियोगिताओं से नेत्रदान के प्रति लोग जागरूक होंगे। इस मौके पर नेत्ररोग विभाग की प्रमुख डा. नीलिमा मेहरोत्रा ने बताया कि एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज हमेशा से नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करता रहा है। पोस्टर प्रतियोगिता में विपक्षा को द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया।

इस दौरान जागरूकता गुलदस्ता बनाने वाले विपक्षा, आयुष, सरफराज और शाहिस्ता को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा.एसबी गुप्ता, डा.पीएल प्रसाद, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट ब्रिगेडियर लीना कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।