बरेली: कक्षा 1 से 5वीं तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

बरेली: कक्षा 1 से 5वीं तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। बिशप कानरॉड स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की मांग को स्वीकार कर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व स्कूली बच्चों को स्कूल न भेजने की मांग कर अभिभावकों ने स्कूल गेट पर हंगामा कर विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की मांग की थी। रूहेलखंड अभिभावक सेवा समिति …

बरेली, अमृत विचार। बिशप कानरॉड स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की मांग को स्वीकार कर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व स्कूली बच्चों को स्कूल न भेजने की मांग कर अभिभावकों ने स्कूल गेट पर हंगामा कर विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की मांग की थी।

रूहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की मांगें मान ली हैं और कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

इसके लिए स्कूल की ओर से अभिभावकों के फोन पर मैसेज व लिखित पत्र भेज कर सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण के भय के कारण अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया था।