बाराबंकी: एक फोन के बाद गायब युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: एक फोन के बाद गायब युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस

त्रिलोकपुर (बाराबंकी)। जिले के त्रिलोकपुर में देर रात एक फोन कॉल आने के बाद समारोह से निकले युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। देर रात लौटे परिजनों ने कमरे युवक को इस हालत में देख दंग रह गए। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस की दी। मौके पर पहुंची …

त्रिलोकपुर (बाराबंकी)। जिले के त्रिलोकपुर में देर रात एक फोन कॉल आने के बाद समारोह से निकले युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। देर रात लौटे परिजनों ने कमरे युवक को इस हालत में देख दंग रह गए। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला थाना मसौली इलाके के पूरे भगाई गांव का है। यहां के निवासी अमीर सिंह यादव के परिवार में शानिवार को रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छठी का कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा था। जहां प्रोग्राम में घर के सारे लोग शामिल होने गए थे। प्रोग्राम में 26 वर्षीय बेटा बक्स राज यादव भी शामिल होने गया था।

मृतक के पिता ने बताया कि युवक के फोन पर 12 बजे एक कॉल आया। उसके बाद वह समारोह से उठकर चला गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब परिजनों ने घर पहुंचकर देखा तो उनका बेटा कमरे में फांसी के फंदे से लटक रहा है। परिजनों के मुताबिक कई दिनों से युवक और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। 8 दिन पहले भी काफी विवाद हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक युवक का व्यवहार काफी अच्छा था। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मौक के कारण का पता चल पाएगा।

ताजा समाचार