बदायूं: 90 वर्षीय शिक्षक जयसिंह यादव को सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन सम्मान से किया गया विभूषित

बदायूं: 90 वर्षीय शिक्षक जयसिंह यादव को सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन सम्मान से किया गया विभूषित

 बदायूं, उझानी, अमृत विचार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सर्वपल्ली डाॅ. राधा कृष्णन सम्मान से विभूषित किया गया। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गुरू व्यक्ति नहीं, संसार की सर्वोच्च …

 बदायूं, उझानी, अमृत विचार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सर्वपल्ली डाॅ. राधा कृष्णन सम्मान से विभूषित किया गया। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गुरू व्यक्ति नहीं, संसार की सर्वोच्च शक्ति है। शिक्षकों से उपहार में मिले संस्कार और दिव्य गुण शिष्य को निर्मलता प्रदान करते हैं।

शिक्षकों के पवित्र आचरण से मिली नई सीख को बच्चे लोकमंगल में लगाएं। स्वाध्याय, संयम और सेवा को करना न भूलें। समाजसेवी आर्येंद्र यादव ने कहा कि शिक्षक के सृजनात्मक विचारों से सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को संजीवनी और युवा पीढ़ी को सन्मार्ग मिलता है। धीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभा और योग्यता को निखारें और राष्ट्र को बुलंदियों तक पहुंचाएं।

वरिष्ठ गायत्री परिजन सुखपाल शर्मा ने महात्मां गांधी पालिका इंटर काॅलेज के सेवानिवृत्त 90 वर्षीय शिक्षक जयसिंह यादव को उनके आवास पर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में प्राथमिक विद्यालय सरौरा की प्रधानाध्यापिका मुन्नी देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुधा मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा के प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला, कम्पोजिट विद्यालय ककोड़ा के शिक्षक जयपाल को प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से सर्वपल्ली डाॅ. राधा कृष्णन सम्मान से विभूषित किया गया।

बच्चों ने शिक्षकों को युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा का सद्साहित्य, गायत्री मंत्र पटका, कलम और पुष्प भेंट किए। इस मौके पर रीना शर्मा, आरती शर्मा, सौम्या, कनक, रौनक, अंशुमन, भूमि, आयुषी आदि मौजूद रहीं। संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया।

यह भी पढ़े-

प्रियंका ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, बोलीं- किसानों की हुंकार के सामने सत्ता का अहंकार नहीं चलता

ताजा समाचार

जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 
मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग
दिल्ली ने जीता रोमांचक मैच, आशुतोष शर्मा की पारी लखनऊ पर पड़ी भारी, एक विकेट से हराया
केजीएमयू: शताब्दी भवन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत