हल्द्वानी: नगर निगम में स्टाफ बेहद कम, वसूली में निकल रहा दम

हल्द्वानी: नगर निगम में स्टाफ बेहद कम, वसूली में निकल रहा दम

मनीष तिवारी,अमृत विचार,हल्द्वानी। नगर निगम में स्टाफ बेहद कम है, जिस कारण राजस्व वसूली में कर्मचारियों का दम निकल गया है। इस कमी के कारण राजस्व वसूली का लक्ष्य ही पूरा नहीं हो पाता है। इसका बड़ा असर शहर के विकास पर पड़ता है। टूटी नालियों से लेकर छोटे-मोटे गड्ढे तक भरने के लिए निगम …

मनीष तिवारी,अमृत विचार,हल्द्वानी। नगर निगम में स्टाफ बेहद कम है, जिस कारण राजस्व वसूली में कर्मचारियों का दम निकल गया है। इस कमी के कारण राजस्व वसूली का लक्ष्य ही पूरा नहीं हो पाता है।

इसका बड़ा असर शहर के विकास पर पड़ता है। टूटी नालियों से लेकर छोटे-मोटे गड्ढे तक भरने के लिए निगम हाथ खड़े कर देता है। पिछले साल भी निगम लक्ष्य से 35 फीसदी पिछड़ा रहा। इस साल भी अगस्त तक निगम मात्र 43 फीसदी ही वसूली कर सका है।

वर्ष 2011 में नगर पालिका से विस्तार करते हुए नगर निगम बनाया गया। दो बार चुनाव भी हो चुके हैं। पर अब तक नगर निगम के स्टाफ को पूरा नहीं किया जा सका है। निगम को मजबूत करने के लिए राजस्व वसूली की टीम तक यहां पूरी नहीं है।

निगम में इसके लिए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का एक पद, कर निर्धारण अधिकारी का एक पद, कर अधीक्षक का एक पद और एक आधा दर्जन पद कर निरीक्षक के रिक्त चल रहे हैं। नतीजा यह है कि हर साल निगम को वसूली के लिए करीब सवा पांच करोड़ का लक्ष्य मिलता है। पर निगम का प्रयास 65 फीसदी तक पहुंचते ही दम तोड़ देता है।

निगम को इनसे मिलता है कर
व्यवसायिक भवन – 25 हजार (लगभग)
घर – 20 हजार (लगभग)
दुकानें – 1126

31 अगस्त तक वर्ष 2021-22 की वसूली करोड़ों में
मद         लक्ष्य/वसूली/प्रतिशत
भवन कर 1.88/0.75/40
दुकान किराया  1.51/0.75/50
स्वच्छता कर 1.88/0.75/40

वित्तीय वर्ष 2020-21 की वसूली करोड़ों में-
मद        लक्ष्य/वसूली/प्रतिशत
भवन कर 1.44/1.20/83
दुकान किराया 1.51/1.05/70
स्वच्छता कर 1.44/1.20/83

-राजस्व विभाग में स्टाफ की कमी की समस्या काफी है। इसका असर राजस्व वसूली पर पड़ता है। शासन से निरीक्षक व अन्य पद बढ़ाए जाने की मांग की गई है।
विजेंद्र चौहान, सहायक नगर आयुक्त

ताजा समाचार

आईपीएल 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर बोले
अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला