बरेली: 435 रुपये के लिए चले लाठी डंडे, हंगामा

बरेली, अमृत विचार। संजय नगर में शुक्रवार की दोपहर 435 रुपये के लिए दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे वहां हंगामा मच गया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को बचाया। आरोप है कि दबंगों ने तमंचे भी लहराए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मामले …
बरेली, अमृत विचार। संजय नगर में शुक्रवार की दोपहर 435 रुपये के लिए दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे वहां हंगामा मच गया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को बचाया। आरोप है कि दबंगों ने तमंचे भी लहराए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
संजय नगर के रहने वाले द्वारिका प्रसाद वन विभाग में उप निरीक्षक के पद से रिटायर हैं। उन्होंने संजय नगर में ही अपनी एक किराने की दुकान खोल ली है। आरोप है कि उनके पड़ोस का ही लड़के पर दुकान के 435 रुपये उधार हो गए थे। शुक्रवार को जब द्वारिका प्रसाद ने उधार की रकम मांगी तो वह गाली गलौच करने लगा।
इसके बाद युवक ने द्वारिका प्रसाद को एक चाटा भी मार दिया और दुकान का सामान भी गिरा दिया। साथ ही दोबारा रुपये मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मारपीट करने के बाद आरोपी 10-12 लड़कों को लेकर लाठी डंडों के साथ द्वारिका प्रसाद के घर पहुंच गया। इसके बाद दबंगों ने उनकी दुकान और घर में तोड़फोड़ की।