बाराबंकी: उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक संकुलों को विधायक ने किया सम्मानित

बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेजवापुर में शिक्षक संकुलों के उन्मुखीकरण व निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक संकुलों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और नव नियुक्त शिक्षक संकुलों को प्रोत्साहित करते हुए …
बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेजवापुर में शिक्षक संकुलों के उन्मुखीकरण व निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक संकुलों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और नव नियुक्त शिक्षक संकुलों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षक पद की जिम्मेदारी व महत्व पर प्रकाश डाला। आज 2 सितंबर को विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के सभी शिक्षक संकुलों के उन्मुखीकरण व निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बैजनाथ रावत व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव रहे। बैठक में विधायक बैजनाथ रावत ने निवर्तमान शिक्षक संकुलों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और नव नियुक्त शिक्षक संकुलों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षक पद की जिम्मेदारी व महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विधायक बैजनाथ रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त उपलब्धियां गिनायी।
शिक्षक संकुलों ने उक्त अवसर पर शैक्षिक नवाचारों का प्रस्तुतीकरण भी किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव ने शिक्षक संकुल के उत्तरदायित्वों से सभी शिक्षकों को अवगत कराया। एवं पूरी एकेडमिक टीम के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना एवं उत्साहवर्धन के साथ अपने ब्लॉक को जनपद व प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि संजय वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ ए आर पी शिव सागर सिंह ने एवं आयोजन प्रभारी अध्यापक राम कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका निधि गुप्ता ने छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट सरस्वती वन्दना व शिक्षक संकुल गरिमा त्रिपाठी ने मंजुल स्वरों में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नवाचारी शिक्षकों में पल्लवी सोनी, सरिता रावत, महिमा सिंह, गरिमा त्रिपाठी, वेद प्रकाश, नीरज अग्निहोत्री, डॉ हरेराम, विनय त्रिवेदी, भूपेंद्र सिंह, शिवराज शाक्य, फूलचंद गुप्ता, गुन्जन व सुनीता पाल आदि ने अपने शैक्षणिक अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षक संकुलों सहित एआरपी, शिव सागर सिंह, डॉ अनीता गुप्ता, सुभाष चन्द्र, पियूष श्रीवास्तव व सम्मानित शिक्षक रामयश विक्रम, डी.बी. सिंह, विनय प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, रंजना गुप्ता, हेमन्त यादव, अमर बहादुर सिंह, सुनील भारती, उमेश चंद्र, राम प्रकाश शर्मा, प्रदीप यादव, हरिसागर, तेजवापुर विद्यालय परिवार राम कुमार, निधि गुप्ता, रत्नेश, रिचा वर्मा, सरिता, पुष्पेन्द्र, दिलीप, अर्चना रावत तथा एसएमसी अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पियूष श्रीवास्तव व रामयश विक्रम ने संयुक्त रूप से किया।