लखनऊ: ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सघन अभियान के निर्देश, मॉडिफाइड साइलेंसर पर लगाई रोक

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यातायात ने ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हार्न, हूटर व मॉडिफाइड साइलेंसर के विरूद्ध संघन अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगे पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वाहनों विशेष तौर पर मॉडिफाइड साइलेंसरयुक्त मोटरसाइकिलों से …
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यातायात ने ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हार्न, हूटर व मॉडिफाइड साइलेंसर के विरूद्ध संघन अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगे पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वाहनों विशेष तौर पर मॉडिफाइड साइलेंसरयुक्त मोटरसाइकिलों से निकलने वाली ध्वनि को नियमानुसार निवारित कराए जाने और उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि वाहनों में लगे अनाधिकृत मॉडिफाइड साइलेंसर आदि विशेष रूप से बुलेट मोटर साइकिल द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध ई-चालान की करवाई के साथ-साथ मॉडिफाइड साइलेंसर को हटाए जाने की कड़ी कार्रवाई की है।