अल्मोड़ा: कप्तान ने कानून व्यवस्था को लेकर दिखाया कड़ा रूख
By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया। अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। डयूटी के दौरान पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का पूरा पूरा ख्याल रखें। यदि पुलिस कर्मियों ने नियमों का उल्लघंन किया तो उनके खिलाफ भी …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया। अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। डयूटी के दौरान पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का पूरा पूरा ख्याल रखें। यदि पुलिस कर्मियों ने नियमों का उल्लघंन किया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए अल्मोड़ा के कप्तान पंकज भट्ट ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को पहले स्वयं अनुशासित होना होगा। तभी वह आम जनता को नियमों के अनुपालन का पाठ पढ़ा सकेंगे। एसएसपी ने कहा कि जिले में गांजा, स्मैक और शराब तस्करी के मामलों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
इसके लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को सजग होकर कार्य करना होगा। एसएसपी ने सड़क हादसों को रोकने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने व युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान एसएसपी भट्ट ने भारी मात्रा में गांजा पकडऩे पर भतरौंजखान थाने के आरक्षी सतपाल सिंह व प्रधान लिपिक प्रहलाद राम को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने पर मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी दिया।
बैठक में सीओ मातवर सिंह, तपेश कुमार चंद, राजीव कुमार टम्टा, जितेंद्र पाठक, कमल कुमार पाठक, भूपेंद्र सिंह, गणेश हरडिय़ा, अरूण कुमार, राजेश यादव, हरेंद्र चौधरी, महेश कश्यप, दामोदर कापड़ी आदि मौजूद रहे।