सीतापुर: प्रशासन ने खड़ी फसल पर चलवाया ट्रैक्टर, महिला ने खाया जहर, जानें पूरा मामला

सीतापुर: प्रशासन ने खड़ी फसल पर चलवाया ट्रैक्टर, महिला ने खाया जहर, जानें पूरा मामला

सीतापुर। प्रशासन द्वारा खेत में खड़ी फसल जोत कर चकमार्ग खाली कराए जाने से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अटरिया थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी शैलेन्द्री 32 वर्ष के खेत में खड़ी फसल को पैमाइश के बाद …

सीतापुर। प्रशासन द्वारा खेत में खड़ी फसल जोत कर चकमार्ग खाली कराए जाने से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अटरिया थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी शैलेन्द्री 32 वर्ष के खेत में खड़ी फसल को पैमाइश के बाद क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस बल द्वारा जोतकर चकमार्ग खाली करवा दिया गया। जिसके बाद क्षुब्ध हुई महिला ने खेत में ही जहर खा लिया।

परिजनों ने उसकी बिगड़ती हालत देखकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पाल रेफर कर दिया। इस संबंध में तहसीलदार आरपी सिंह ने बताया कि गांव में चकमार्ग खाली कराए जाने के संबंध में सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस कारण लेखपाल व पुलिस बल ने मौके पर जाकर माप की और केवल चकमार्ग खाली करने के लिए उस पर लगी फसल को जुतवा दिया और संबंधित महिला के कहने पर एक मीटर लम्बाई में खेत उसको पैमाइश में दे दिया गया। उसके बावजूद महिला ने किस कारण जहर खा लिया यह जांच की जाएगी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री