बरेली: खुल गए प्राइमरी स्कूल, पहले दिन अच्छी संख्या में पहुंचे छात्र, खुशी का ठिकाना नहीं

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में आज यानि बुधवार से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल खुल गए। सभी स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ही खोला गया। बरेली में पहले दिन छात्रों की संख्या देखकर उनके मन पढ़ाई के उत्साह को स्पष्ट देखा जा सकता है। शिक्षकों की माने तो सभी स्कूलों में …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में आज यानि बुधवार से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल खुल गए। सभी स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ही खोला गया। बरेली में पहले दिन छात्रों की संख्या देखकर उनके मन पढ़ाई के उत्साह को स्पष्ट देखा जा सकता है। शिक्षकों की माने तो सभी स्कूलों में 70 से 80 फीसदी तक बच्चे पहुंचे है। पहले दिन स्कूल पहुंचते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि पहले दिन बच्चों पर शिक्षकों ने प्रेशर न देकर उन्हें खेल-खेल में पिछला पढ़ाया हुआ याद दिलाया जा रहा है।। शिक्षकों का मानना है कि काफी लंबे समय बाद स्कूल खुले है ऐसे में पहले दिन से ही पढ़ाई कराना उन पर दबाव बनाना होगा।
स्कूल खुलने पर यह गाइडलाइन है जारी
शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खुलने पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसलिए इस समय सभी स्कूलों में मास्क और सामाजिक दूरी का करवाया जा रहा है। स्कूलों में दो पालियों में पढ़ाई कराई जाएगी। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का भी विकल्प इस बार छात्रों को दिया जाएगा। सुबह 8 बजे से खुले है सभी स्कूल।
16 अगस्त से खुल गए थे 9वीं से12 के स्कूल
बता दें कि इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। दोनों पालियों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत होगी। इसके अलावा अभिभावक की अनुमति के बाद ही छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे।