बरेली: आईजी रमित शर्मा के ऑपरेशन तलाश ने बिछड़ों को मिलाया

बरेली, अमृत विचार। ‘ऑपरेशन तलाश’ ने रेंज में सैकड़ों परिवारों के चेहरों पर मुस्कुराहट लौटा दी है। रेंज में चलाए गए इस अभियान के तहत 209 बालिग और 29 नाबालिगों को पुलिस ने तलाश कर उनके घर पहुंचाया है। इसके साथ अब भी लगभग 500 लोग गायब हैं। पुलिस की टीमें उनकी भी तलाश कर …
बरेली, अमृत विचार। ‘ऑपरेशन तलाश’ ने रेंज में सैकड़ों परिवारों के चेहरों पर मुस्कुराहट लौटा दी है। रेंज में चलाए गए इस अभियान के तहत 209 बालिग और 29 नाबालिगों को पुलिस ने तलाश कर उनके घर पहुंचाया है। इसके साथ अब भी लगभग 500 लोग गायब हैं। पुलिस की टीमें उनकी भी तलाश कर रही हैं।
आईजी रेंज रमित शर्मा ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने 6 जुलाई को रेंज में ऑपरेशन तलाश चलाया था। इसके तहत रेंज में 719 बालिग और नाबालिग लापता चल रहे थे। रेंज में सबसे ज्यादा 497 बालिक और 222 नाबालिक लोग बरेली से लापता थे। ऑपरेशन तलाश के तहत हर एक बच्चे को तलाशने के लिए एक एक सिपाही लगाया गया था।
26 अगस्त को आईजी ने चारों जिलों के पुलिस कप्तानों से ऑपरेशन तलाश को लेकर समीक्षा की। समीक्षा में मिला कि पुलिस ने करीब 208 बड़े और 29 नाबालिग बच्चों को तलाश किया गया है। बरेली जिले से 195 बालिग लापता थे। इनमें से 47 लोगों को तलाश कर लिया गया है। वहीं यहां से 89 नाबालिग लापता हैं। उनमें से पुलिस ने छह लोगों को तलाश कर उनके घर पहुंचा दिया है। लापता की तलाश करने में शाहजहांपुर सबसे आगे रहा है। यहां 14 नाबालिग और 63 बालिगों को तलाशा गया है। वहीं बदायूं में तीन, पीलीभीत में छह बच्चों को पुलिस ने तलाश किया है। इसके साथ ही पीलीभीत में 51 बालिग, बदायूं में 18 बालिग लोगों को तलाश किया गया है।
इस बारे में आईजी रेंज रमित शर्मा का कहना है कि रेंज में ऑपरेशन तलाश में तहत 208 लोगों की तलाश पूरी कर ली गई है। इसमें बच्चे और बालिग दोनों शामिल हैं। पुलिस की टीमें अन्य लापता लोगों को तलाश कर रही हैं।