लखनऊ: झाड़-फूक के बहाने युवती से दुष्कर्म का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में झाड़-फूंक के बहाने युवती से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक नन्हकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के पुरसैनी गोपालखेड़ा की रहने वाली महिला ने 25 अगस्त को मोहनलालगंज थाने में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही तांत्रिक फरार चल रहा था। …
लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में झाड़-फूंक के बहाने युवती से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक नन्हकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के पुरसैनी गोपालखेड़ा की रहने वाली महिला ने 25 अगस्त को मोहनलालगंज थाने में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही तांत्रिक फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मंगलवार को गोपालखेड़ा रेलवे क्रासिंग से पकड़कर जेल भेज दिया है। पीड़िता का आरोप था कि सात माह से उसकी तबियत खराब चल रही थी। किसी ने उसके ऊपर भूत-पिचाश का साया होने की बात कही।
जिसके बाद पीड़ता हीरामन खेड़ा में बने मंदिर में रहने वाले तांत्रिक नन्हकू से झाड़-फूंक कराने लगी। वह अपनी पुत्री को भी अपने साथ लेकर तांत्रिक के पास जाया करती थी। इसी दौरान तांत्रिक ने महिला की 22 वर्षीय पुत्री को अपनी हवस का शिकार बनाया साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त नन्हकू क्षेत्र के गांव हीरामनखेड़ा पुरसेनी का रहने वाला है।
गर्भवती होने पर परिजनों को हुई थी जानकारी
पीड़िता की पुत्री के पेट में रोजाना दर्ज होने के बाद तांत्रिक के कुकर्म की सच्चाई भी सामने आ गई। पीड़िता का कहना है कि बीते दिनों उसकी पुत्री के पेट में दर्द हो रहा था। काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला। जब मामले की पड़ताल की गई तो सच्चाई सामने आ गई। पीड़िता का कहना है कि उसकी पुत्री करीब सात माह की प्रेगनेंट है। चूंकि तांत्रिक ने जान से मारने की धमकी दी थी, इसीलिए उनकी पुत्री ने इस घटना का जिक्र किसी से नहीं किया।