यहां कर्मचारियों ने उठाई कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

यहां कर्मचारियों ने उठाई कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं व गढ़वाल विकास निगम के कर्मचारियों के संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सरकार से उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि उन्होंने कोरोना काल में पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। साथ ही उन्हें निगम में कार्यरत संविदा व दैनिक …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं व गढ़वाल विकास निगम के कर्मचारियों के संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सरकार से उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि उन्होंने कोरोना काल में पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। साथ ही उन्हें निगम में कार्यरत संविदा व दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने की मांग भी की है।

संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल विकास निगम राज्य में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने वाली प्रमुख संस्थाएं हैं। कोरोना संक्रमण शुरू होने के दौरान कर्मचारियों ने पर्यटक आवास गृहों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों, कोविड केयर सेंटरों और गैस वितरण कर बिना अपनी परवाह किए जनता को अपनी सेवाएं दी। इसलिए उन्हें कोरोना योद्धा घोषित किया जाना चाहिए।

संगठन ने इसके अलावा कर्मचारियों के नियमितीकरण, सामूहिक बीमा, दोनों निगमों को नुकसान के एवज में पचास-पचास करोड़ रुपये दिए जाने, दोनों निगमों का एकीकरण किए जाने, कर्मचारियों को पुरानी सेवा का लाभ दिए जाने, सेवानिवृत कर्मचारियों के देयकों का भुगतान किए जाने, अटल आयुष्मान योजना का लाभ दोनों निगमों के नियमित और दैनिक कर्मचारियों को दिए जाने की मांग भी उठाई है।

संगठन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है और शीघ्र कार्रवाई की मांग भी की है। बैठक में दिनेश गुरुरानी, मनमोहन चौधरी, आशीष उनियाल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।

ताजा समाचार