रायबरेली: सिपाही ने दीवान का कुर्सी से फोड़ा सिर, आरोपी निलंबित

रायबरेली: सिपाही ने दीवान का कुर्सी से फोड़ा सिर, आरोपी निलंबित

रायबरेली। सोमवार की रात गुरुबक्शगंज थाने में नशे में धुत सिपाही ने कुर्सी से दीवान का सिर फोड़ दिया। घायल दीवान का उपचार सीएचसी जतुआटप्पा में कराया गया। कप्तान ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सिपाही विभोर थाने पहुंचा और दीवान पंकज …

रायबरेली। सोमवार की रात गुरुबक्शगंज थाने में नशे में धुत सिपाही ने कुर्सी से दीवान का सिर फोड़ दिया। घायल दीवान का उपचार सीएचसी जतुआटप्पा में कराया गया। कप्तान ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सिपाही विभोर थाने पहुंचा और दीवान पंकज तिवारी पर कुर्सी से हमला कर दिया। इस पूरे मामले के बाद सभी में अफरा-तफरी का मौहोल हो गया।

थाने में तैनात सिपाही विभोर विक्रम सिंह की पहले से ही किसी बात को लेकर दीवान पंकज तिवारी से तनातनी चल रही थी। दीवान पर वार करने के वाद आरोपित वहां से भाग निकला। पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। देर रात ही प्रकरण की शिकायत एसपी श्लोक कुमार तक पहुंची। उन्होंने मामले की जांच सीओ लालगंज डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सौंप दी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री