बरेली: बेटा हवाला से जुड़ा तो पिता करता है स्मैक की तस्करी

बरेली: बेटा हवाला से जुड़ा तो पिता करता है स्मैक की तस्करी

बरेली, अमृत विचार। पडेरा गांव के प्रधान छोटे खां के स्मैक तस्करी और हवाला कारोबार से जुड़े बिना पासपोर्ट के रहने वाले नाइजीरियन रॉबर्ट के पकड़े जाने के बाद से फरीदपुर इन दिनों खूब चर्चा में है। पुलिस प्रशासन की टीमें हवाला और स्मैक तस्करी से काली कमायी कर संपत्ति जोड़ने वाले तस्करों की पहचान …

बरेली, अमृत विचार। पडेरा गांव के प्रधान छोटे खां के स्मैक तस्करी और हवाला कारोबार से जुड़े बिना पासपोर्ट के रहने वाले नाइजीरियन रॉबर्ट के पकड़े जाने के बाद से फरीदपुर इन दिनों खूब चर्चा में है। पुलिस प्रशासन की टीमें हवाला और स्मैक तस्करी से काली कमायी कर संपत्ति जोड़ने वाले तस्करों की पहचान में जुटी है। प्रधान छोटे से पूछताछ में शनिवार को ऐसा मामला सामने आया, जिससे फरीदपुर थाने में पूर्व में तैनात रहे कई इंस्पेक्टरों से तस्करों की साठगांठ सामने आयी है।

भूरे खां गौटिया का रुकसाद और उसके पिता रज्जन का नाम सामने आया। रुकसाद हवाला के धंधे से जुड़ा हुआ है तो उसके पिता स्मैक की तस्करी में लिप्त हैं और प्रधान छोटे के साथ स्मैक की तस्करी करते थे। पुलिस ने रुकसाद के नहीं मिलने पर शनिवार शाम रज्जन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रज्जन के घर कार और बुलेट भी जब्त की है। इसके साथ रुकसाद के अवैध शस्त्र से दबंगई दिखाते हुए फोटो भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुकसाद लंबे समय से हवाला कारोबारियों से जुड़ा है।

पूर्व में रुकसाद की बुलेट कोतवाली में ही खड़ी रहती थी। उसके कई इंस्पेक्टरों से मधुर संबंध थे। इससे माना जा रहा है कि पुलिस की सरपरस्ती में हवाला का धंधा फरीदपुर से भी चल रहा था। बाप-बेटे ने काले कारनामों से करोड़ों रुपये की संपत्ति एकत्र की है। संपत्ति का ब्योरा पुलिस जुटा रही है। रज्जन से पूछताछ में कई और खुलासे होने की बात सामने आयी है। पुलिस रुकसाद की तलाश में भी दबिश दे रही है।

स्मैक और अफीम तस्करों की सूची तैयार, 28 नाम सामने आए
फरीदपुर तहसील के मोहल्ला मिर्धान, कस्ताबान, ऊंचा कब्रस्तान, ग्राम पचौमी, मोहल्ला ऊंचा, मोहल्ला महादेव, ग्राम बेहरा और फतेहगंज पूर्वी के पढेरा गांव के 27 लोगों के नामों की सूची तैयार की है। ये सभी स्मैक की तस्करी में लिप्त हैं और काली कमायी से बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। बताते हैं कि फरीदपुर पुलिस ने एलआईयू के साथ मिलकर तस्करों की सूची तैयार की है।

नगरपालिका के आउटसोर्सिंग के कर्मचारी के खाते में छह माह में पहुंचे 80 लाख रुपये
तस्करों की सूची में नगर पालिका में आउटसोर्सिंग से काम करने वाले एक कर्मचारी भी तस्करी में लिप्त है। पुलिस के अनुसार भूरे खां गौटिया के इरफान के खाते में छह माह में करीब 80 लाख रुपये आए हैं। रांची की फरीदपुर की एचडीएफसी बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। मामला खुलने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है।

फरीदपुर में मेन रोड पर भी खरीदी थी बेशकीमती मार्केट
फरीदपुर तहसील प्रशासन ने तस्कर प्रधान से पूछताछ के बाद कस्बा क्षेत्र में मेन रोड पर बेशकीमती मार्केट भी चिह्नित की है। यह मार्केट प्रधान ने अपने एक रिश्तेदार महिला के नाम खरीदी थी। एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत मार्केट की बतायी जा रही है। काली कमायी में इसे चिन्हित किया है। तहसील की आठ सदस्यीय टीम को प्रधान की कोठी और ईंट भट्टे में सरकारी भूमि मिली है। टीमें अभी संपत्ति की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी जिलाधिकारी को रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है।