लखनऊ: घर के अंदर मिला बुजुर्ग का शव, जांच शुरू

लखनऊ: घर के अंदर मिला बुजुर्ग का शव, जांच शुरू

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के जुग्गौर में सुबह 70 साल के एक वृद्ध का शव उसके घर से मिला। वृद्ध का नाम गोपी कश्यप बताया जा रहा है। खबर मिलते ही मौके पर डीसीपी पूर्वी के साथ दूसरे अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोपी अपनी पत्नी और परिवार के साथ जुग्गौर में रहता था। परिवार …

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के जुग्गौर में सुबह 70 साल के एक वृद्ध का शव उसके घर से मिला। वृद्ध का नाम गोपी कश्यप बताया जा रहा है। खबर मिलते ही मौके पर डीसीपी पूर्वी के साथ दूसरे अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोपी अपनी पत्नी और परिवार के साथ जुग्गौर में रहता था। परिवार में उसके तीन बेटियां, दामाद और नाती हैं। शनिवार सुबह घर के अंदर गोपी मृत अवस्था में मिला। परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि गोपी खाने के बाद लेट गया था। सुबह जब देर तक नहीं उठा तो कई आवाज दी गई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो हिलाया-डुलाया गया पर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। गोपी के दोनों कान से खून भी निकल रहा था और गले में कसाव के निशान थे।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध हालात में गोपी की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोपी को भारी वस्तु से सिर पर मारा गया फिर गला कसकर जान निकाल दी गई।

एडीसीपी ने बताया कि गांववालों से जानकारी मिली कि गोपी ने अपनी कुछ जमीन बेची थी ,जिसका बटवारा उसने अपनी बेटियों में बराबर का नहीं किया था। इस मामले के चलते घर में अकसर विवाद होता था। एडीसीपी दमाद और नाती से पूछताछ कर रहे हैं। जो भी सच सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।