हल्द्वानी: एक हफ्ते में 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शन पकड़े

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत योजना के तहत लोगों को सीवर व पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जहां एक ओर लोगों की अधिक से अधिक पानी की सप्लाई दिए जाने के उद्येश्य से जल निगम ने शहर में 5900 कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत योजना के तहत लोगों को सीवर व पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जहां एक ओर लोगों की अधिक से अधिक पानी की सप्लाई दिए जाने के उद्येश्य से जल निगम ने शहर में 5900 कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया है। वहीं लोग अवैध तरिके से कनेक्शन लेकर विभाग के काम में रुकावट बन रहे हैं।
जल निगम के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार कटारिया ने बताया कि उन्होंने छह लोगों की टीम गठित की है जो शहर में घूमकर लोगों की ओर से चोरी से पानी के कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। सभी अभियुक्तों की एक सूची बनाकर विभाग उन्हें नोटिस भेज रहा है और उनसे कनेक्शन की फीस के अलावा जुर्माना राशि भी वसूल रहा है।
उन्होंने कहा कि चोरी कर कनेक्शन लेने वालों पर अब विभाग ढील नहीं बरतेगा। बताया कि एक हफ्ते में उन्होंने 100 से अधिक लोगों को कनेक्शन चोरी करते हुए पकड़ा है। इनमें से अधिकतर बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी हैं।
अशोक कुमार ने बताया कि अमृत योजना के तहत वह अभी तक 2,300 सीवर व 5,582 पानी के कनेक्शन दे चुके हैं। बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाईन से नाखुश कुछ लोग कनेक्शन लेने से इंकार कर रहे हैं। जिसमें राजपुरा व इंद्ररानगर क्षेत्र शामिल है।