किच्छा : पॉपुलर के 40 हरे पेड़ काटने पर रिपोर्ट दर्ज

किच्छा : पॉपुलर के 40 हरे पेड़ काटने पर रिपोर्ट दर्ज

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत राजपुरा क्षेत्र में कृषि भूमि पर लगे पॉपुलर के हरे सरकारी पेड़ों को तस्करों द्वारा अवैध रूप से काटे जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटखर्रा ग्राम के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कोतवाली …

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत राजपुरा क्षेत्र में कृषि भूमि पर लगे पॉपुलर के हरे सरकारी पेड़ों को तस्करों द्वारा अवैध रूप से काटे जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटखर्रा ग्राम के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कोतवाली अंतर्गत ग्राम रजपुरा क्षेत्र स्थित सरकारी भूमि पर लगे पॉपुलर के पेड़ों को तस्करों द्वारा 18 अगस्त की देर रात्रि में अवैध रूप से काट दिया गया।

उप निरीक्षक ने बताया कि चोरी की लकड़ी को दो ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंचाया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।