बलिया: भाजपा विधायक ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

बलिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेंद्र सिंह ने हमला बोलते हुए कहा, राजनीतिक फायदें के लिए समाज को न तोड़ें। बता दें भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह यूपी के बलिया जिले के बैरिया सीट से विधायक हैं और अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस …
बलिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेंद्र सिंह ने हमला बोलते हुए कहा, राजनीतिक फायदें के लिए समाज को न तोड़ें। बता दें भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह यूपी के बलिया जिले के बैरिया सीट से विधायक हैं और अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
इस बार भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा,’ सामाजिक न्याय की बात करने वाले नेता नीतीश कुमार तथा अन्य से मेरा निवेदन है कि यदि वास्तव में वह अपने गरीब पिछड़े वर्ग के भाइयों को न्याय दिलाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें स्वयं और अन्य संपन्न लोगों को आरक्षण कोटे से बाहर रहने की घोषणा करनी चाहिए।’ इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि ऐसा करने से आरक्षण का लाभ पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को मिल सकेगा।
बता दें कि देश में जाति आधारित जनगणना की मांग करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य दल लगातार मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य की 10 पार्टियों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।