यूपी: 11 आईपीएस व 14 पीपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले, देखें- पूरी सूची

यूपी: 11 आईपीएस व 14 पीपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले, देखें- पूरी सूची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज मंगलवार को 11 आईपीएस अधिकारियों व 14 अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है। यूपी गृह विभाग की तरफ जारी जारी सूची के मुताबिक नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज मंगलवार को 11 आईपीएस अधिकारियों व 14 अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है। यूपी गृह विभाग की तरफ जारी जारी सूची के मुताबिक नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए हैं। इसी तरह रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ, शालिनी सेनानायक 23वीं पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज बने हैं।

वहीं गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाए गए हैं। इसके आलावा आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के लिए भेजा गया। इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है।

 पीपीएस अधिकारियों की सूची:
1-दुर्गेश कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी पश्चिम हरदोई।
2- कपिलदेव सिंह बने एडिशनल एसपी सिटी इटावा।
3- प्रशांत कुमार प्रसाद बने एडिशनल एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर।
4- अनिल कुमार बने डिप्टी कमांडेंट 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ।
5- राजेश कुमार पांडे-1 बने अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी।
6- विकास चंद्र त्रिपाठी बने एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय।
7- सुखराम भारती बने एडिशनल एसपी ऑपरेशन चंदौली।
8- प्रकाश द्विवेदी बने एडिशनल एसपी पूर्वी प्रतापगढ़।
9- अनिल कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी कासगंज।
10- चंद्रप्रकाश शुक्ला बने एडिशनल एसपी अमरोहा।
11- कमल किशोर बने डिप्टी कमांडेंट 43वीं वाहिनी पीएसी एटाछ।
12-अजय प्रताप सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।
13-संजय कुमार चतुर्थ बने एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली।
14-सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी बने डिप्टी कमांडेंट बने 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी