लखीमपुर: गन्ने के खेत में मिला चार दिन से लापता किशोर का शव

लखीमपुर: गन्ने के खेत में मिला चार दिन से लापता किशोर का शव

लखीमपुर। थाना फरधान क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले 16 साल के अरमान का शव गांव के ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। सोमवार की सुबह लालपुर गांव के पश्चिम नेशनल हाईवे के किनारे राइस मिल के पास गन्ने के खेत से अरमान का शव मिला। अरमान चार दिन से लापता …

लखीमपुर। थाना फरधान क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले 16 साल के अरमान का शव गांव के ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। सोमवार की सुबह लालपुर गांव के पश्चिम नेशनल हाईवे के किनारे राइस मिल के पास गन्ने के खेत से अरमान का शव मिला। अरमान चार दिन से लापता था। गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे वो अपने घर से निकला था। तीन बजे गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास मृतक के छोटे भाई सद्दाम ने अरमान को देखा था। वहां गांव के ही कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। घरवालों ने 20 अगस्त शुक्रवार को पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। शव देखकर मृतक के परिवार वाले दंग रह गए। संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मृतक के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।