बरेली: अटके मानचित्रों को मंजूरी देकर बीडीए भर रहा तिजोरी

बरेली, अमृत विचार। नक्शों और ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रवूल सिस्टम से बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की तिजोरी लगातार भर रही है। शनिवार को भी नक्शा समाधान सप्ताह के तहत सात मानचित्रों की स्वीकृति के बाद प्राधिकरण को करीब 25 लाख रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ है। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत नक्शा पास कराए बगैर …
बरेली, अमृत विचार। नक्शों और ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रवूल सिस्टम से बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की तिजोरी लगातार भर रही है। शनिवार को भी नक्शा समाधान सप्ताह के तहत सात मानचित्रों की स्वीकृति के बाद प्राधिकरण को करीब 25 लाख रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ है।
बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत नक्शा पास कराए बगैर कराए गए निर्माणों का शमन कराने तथा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम में आवेदित मानचित्रों को स्वीकृत कराने के लिए प्राधिकरण द्वारा कई दिनों से नक्शा समाधान सप्ताह के तहत ऐसे मामलों की सुनवाई कर उनका निस्तारण कर रहा है। जिसमें आर्किटेक्ट/इंजीनियर के माध्यम से आवेदक द्वारा त्रुटियों को दूर कराकर पुनः अपलोड किया जा रहा है।
शनिवार को कैम्प में कुल 15 आर्किटेक्ट एवं आवेदक उपस्थित हुए, जिनकी समस्याओं को सुना गया तथा एक शमन मानचित्र एवं सात ऑनलाइन मानचित्र आवेदनों को कैम्प स्थल पर ही त्वरित स्वीकृत किया गया। जिससे कुल धनराशि लगभग 25 लाख प्राधिकरण कोष में जमा हुई। कैंप में उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी अधिकारी (मानचित्र), सहायक अभियंता(मानचित्र), अवर अभियंता(प्रवर्तन), अवर अभियंता(मानचित्र) के कार्मिक कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे। कैंप 25 अगस्त तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5.00 बजे के मध्य आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की है कि नक्शा सप्ताहकैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।