बरेली: संस्कृत दिवस पर संस्कृत के मनीषियों का हुआ सम्मान

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से संस्कृत दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्रजलोक कॉलोनी स्थित विद्या मंदिर के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्र ने की। संचालन प्रांतीय संरक्षक डा. एनएल शर्मा ने किया। बनारस से आईं …
बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से संस्कृत दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्रजलोक कॉलोनी स्थित विद्या मंदिर के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्र ने की। संचालन प्रांतीय संरक्षक डा. एनएल शर्मा ने किया।
बनारस से आईं संस्कृत की पूर्व विभागाध्यक्ष कमला पांडे, गाजियाबाद से डा. जयप्रकाश मिश्र व गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश शर्मा को अखिल भारतीय परिषद ने सम्मानित किया गया। सुरेश बाबू मिश्रा, डा. एनएल शर्मा, बरेली कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. एसपी मौर्य, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश, प्रांतीय कोषाध्यक्ष डा. दीपांकर गुप्त अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
इससे पूर्व मोहन चंद्र पांडे ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत गीत उमेश गुप्ता ने किया। वरिष्ठ जनपदीय उपाध्यक्ष आनंद गौतम ने सभी का स्वागत किया। वक्ताओं ने संस्कृत की भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निर्भय सक्सेना की पुस्तक ‘कलम बरेली की’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी हुई, जिसका संचालन रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम में एसके कपूर, आनंद गौतम, मुकेश सक्सेना, उमेश आदि उपस्थित रहे। रामपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया।