बरेली: अगले महीने तक स्मार्ट सिटी की रैकिंग और सुधारें

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त ने बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के निर्माण कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से कहा है कि अगले माह तक हर हाल में स्मार्ट सिटी की रैकिंग में और सुधार कर लें। अर्बन हॉट के कार्यों की गुणवत्ता पर फोकस करें। इसके स्वरूप और आकार को हर …
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त ने बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के निर्माण कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से कहा है कि अगले माह तक हर हाल में स्मार्ट सिटी की रैकिंग में और सुधार कर लें। अर्बन हॉट के कार्यों की गुणवत्ता पर फोकस करें। इसके स्वरूप और आकार को हर स्तर और हर दृष्टि से बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएं।
कमिश्नरी सभागार में मंगलवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने मेयर डा. उमेश गौतम की मौजूदगी में बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। रैंकिंग में आए सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की। मंडलायुक्त ने प्रत्येक कार्य में विशेषज्ञों से परामर्श जरूर करें, क्योंकि यह बरेली शहर में नजर आने वाली सबसे प्रमुख परियोजना होगी।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली में जिन स्थानों पर सोलर ट्री लगाया गया है, उस स्थान में बिजली के कनेक्शन हैं, उनमें इसी ट्री से आपूर्ति की जाए। उदाहरण के लिए गांधी उद्यान में यदि सोलर ट्री लगा है तो वहां बिजली की जितनी खपत होती है उस ट्री से ही आपूर्ति की जानी चाहिए। इसका आकलन कर इस कार्य को शीघ्र कराया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने एजेंडा प्रस्तुत कर बताया कि जीआईसी में ऑडिटोरियम व बरेली की हेरिटेज बिल्डिंग्स के इलेक्ट्रिक साइनेज आदि का कार्य इसी माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। सड़कों के निर्माण का कार्य और अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा रही है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह समेत अन्य निदेशक भी बैठक में उपस्थित थे।