अमरोहा: कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार युवकों के टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई। कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के …
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार युवकों के टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई। कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार की देर रात्रि की है।
थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव रूपानागल निवासी लोकेश पुत्र भगवत और हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मोहित पुत्र हरिद्वारी दोनों मुमरे-फुफेरे भाई बाइक से गढ़ी से रूपानागल घर जा रहा था। ग्राम भीकनपुर के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में टककर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों युवकों को सीएचसी हसनपुर भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए। दोनों के शवों को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव भीकनपुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। श्रेष्ठा ठाकुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर