नौ वर्षीय बच्ची ने पिता के साथ सबरीमला जाने की मांगी थी इजाजत, केरल HC ने अनुमति के साथ रखी यह शर्त…

नौ वर्षीय बच्ची ने पिता के साथ सबरीमला जाने की मांगी थी इजाजत, केरल HC ने अनुमति के साथ रखी यह शर्त…

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने नौ वर्षीय बच्ची को अपने पिता के साथ दर्शन के लिए सबरीमला जाने की मंगलवार को अनुमति दे दी। अदालत ने इस साल अप्रैल में पारित उसके इसी प्रकार के आदेश और राज्य सरकार के चार अगस्त के आदेश के मद्देनजर यह अनुमति दी। राज्य सरकार के आदेश में कहा …

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने नौ वर्षीय बच्ची को अपने पिता के साथ दर्शन के लिए सबरीमला जाने की मंगलवार को अनुमति दे दी। अदालत ने इस साल अप्रैल में पारित उसके इसी प्रकार के आदेश और राज्य सरकार के चार अगस्त के आदेश के मद्देनजर यह अनुमति दी। राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि बच्चे टीकाकरण करा चुके लोगों के साथ सभी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।

अदालत ने नौ वर्षीय एक बच्ची की याचिका पर यह आदेश पारित किया, जिसने 23 अगस्त को अपने पिता के साथ सबरीमला जाने की अनुमति मांगी थी। बच्ची का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा कि वह 10 साल की आयु से पहले सबरीमला जाना चाहती है, क्योंकि इसके बाद वह चार दशकों से अधिक समय तक मंदिर नहीं जा पाएगी।

अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद कहा कि सोच-विचार करने के बाद हमारा मानना है कि याचिकाकर्ता को 23 अगस्त को अपने पिता के साथ सबरीमला जाने की अनुमति देने के लिए एक अंतरिम आदेश जारी किया जा सकता है।

ताजा समाचार

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, प्रार्थना सभा में शामिल हुए हजारों लोग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
आपसी सहमति से तलाक याचिका दाखिल करना अलगाव अवधि को खारिज नहीं करता: हाईकोर्ट
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने फिर से ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ पर दिया जोर, जानें क्या कहा...
रायबरेली: पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज
पहलगाम हमले पर मोदी का रवैया उचित नहीं, खरगे बोले- चुनावी भाषण के बजाय उन्हें देश को सच्चाई से अवगत कराना था....
पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है