बरेली: स्वतंत्रता दिवस पर हरूनगला क्षेत्र के तीन स्कूलों में लटकता रहा ताला

बरेली: स्वतंत्रता दिवस पर हरूनगला क्षेत्र के तीन स्कूलों में लटकता रहा ताला

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल से छुट्टी मना रहे शिक्षकों के सिर से अभी तक छुट्टी की खुमारी उतरने का नाम नही ले रही है। सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही के मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं। वार्ड 17 के पार्षद ने पत्र जारी कर हरूनगला क्षेत्र के तीन माध्यमिक विद्यालयों में …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल से छुट्टी मना रहे शिक्षकों के सिर से अभी तक छुट्टी की खुमारी उतरने का नाम नही ले रही है। सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही के मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं। वार्ड 17 के पार्षद ने पत्र जारी कर हरूनगला क्षेत्र के तीन माध्यमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नहीं होने पर रोष व्यक्त किया है।

पार्षद द्वारा जारी पत्र के मुताबिक शिक्षकों के लापरवाह रवैये के कारण हरूनगला क्षेत्र में मौजूद तीन विद्यालयों में से एक में भी राष्ट्रीय पर्व नहीं मनाया गया। इन स्कूलों पर दिन भर ताला लटका रहा और न बच्चे दिखे न शिक्षक। जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह स्कूल के बच्चे पहुंचे थे लेकिन ताला लगा होने पर वह निराश होकर वापस लौट गए। इन स्कूलों में प्राइमरी स्कूल प्रथम, जूनियर हाईस्कूल प्रथम और द्वितीय शामिल है।

जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी स्थानीय पार्षद नरेश शर्मा को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर तीनों स्कूलों के परिसर की वीडियोग्राफी कर ली और इसे लेकर आपत्ति जाहिर की। स्थानीय पार्षद ने इस पूरे मामले की जिला अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिक्षकों की इस लापारावाही की शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी।

बीएसए विनय कुमार ने बताया कि जानकारी होने पर प्रधानाध्यपकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार