बरेली: पटेल चौक पर अभी दो हफ्ते और झेलनी होगी दुश्वारी

बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक पर सीवर लाइन की खुदाई के चलते राहगीरों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। इसकी वजह से रोजाना लोग जाम में फंस रहे हैं। सोमवार को भी काफी लंबा जाम लग गया। कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। अभी दो सप्ताह तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेंगी। यहां …
बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक पर सीवर लाइन की खुदाई के चलते राहगीरों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। इसकी वजह से रोजाना लोग जाम में फंस रहे हैं। सोमवार को भी काफी लंबा जाम लग गया। कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। अभी दो सप्ताह तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेंगी। यहां सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की संख्या भी कम है। हालांकि जल निगम के इंजीनियरों का कहना है कि काम जल्द पूरा कराने की कोशिश की जा रही है।
पटेल चौक पर पर कई महीने से सीवर लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा है। चौराहा के दो तरफ खुदाई से रास्ता बंद हो गया है। पटेल चौक से नगर निगम, बरेली कॉलेज जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात रोक दिया गया है। इस रोड की एक लेन आठ महीने से बंद पड़ी थी। पटेल चौक पर सीवर लाइन को सड़क खुदाई से लेकर अन्य निर्माण कार्यों को लेकर लगातार ढिलाई के मामले सामने आ रहे थे।
पटेल चौक पर काम में देरी होने के बाद जल निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार पर शिकंजा कस दिया। इसके बाद ठेकेदार ने दो क्रेन, तीन जेसीबी व अधिक मजदूर लगाकर काम तेज कर दिया। पटेल चौक पर करीब 20 से 22 फीट गहरे गड्ढे की खुदाई हो रही है। ट्रैफिक पुलिस और जल निगम ने निर्माणाधीन स्थान के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है। कुछ जगह पर रस्सी बांध दी लेकिन राहगीरों की सुरक्षा को लेकर किसी की तैनाती नहीं की। इसके चलते नगर निगम रोड से पटेल चौक को आने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
उधर ट्रंक सीवर लाइन की खुदाई का काम चलने से सिटी स्टेशन सड़क पर धूल उड़ने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से कड़ी धूप निकलने से वहां मिट्टी सूखने के साथ ही धूल उड़ने लगी है। इसकी वजह से प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सांस रोग से पीड़ित आसपास के लोगों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बरेली: कई इलाकों में रातभर गुल रही बिजली, पानी की भी इुई परेशानी