Tennis : मेदवेदेव, सितसिपास और इसनर टोरंटो के सेमीफाइनल में पहुंचे

Tennis : मेदवेदेव, सितसिपास और इसनर टोरंटो के सेमीफाइनल में पहुंचे

टोरंटो। शीर्ष वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव ने सातवें वरीय पोलैंड के ह्यूबर्ट हुर्काज को कड़े मुकाबले में हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में 2-6, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मेदवेदेव का सामना अमेरिका के जॉन इसनर से होगा जिन्होंने फ्रांस के …

टोरंटो। शीर्ष वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव ने सातवें वरीय पोलैंड के ह्यूबर्ट हुर्काज को कड़े मुकाबले में हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में 2-6, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में मेदवेदेव का सामना अमेरिका के जॉन इसनर से होगा जिन्होंने फ्रांस के 11वें वरीय गेल मोनफिल्स को 7-6, 6-4 से हराकर बाहर किया। तीसरे वरीय यूनान के स्टेफानोस सितसिपास का सामना एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका के क्वालीफायर रिली ओपेल्का से होगा।

सितसिपास ने छठे वरीय नॉर्वे के कास्पर रुड को 6-1, 6-4 से हराया जबकि ओपेल्का ने 10वें वरीय स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता आगुत को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें-

WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

ताजा समाचार