बरेली: धर्म परिवर्तन करके रचा ली शादी, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। शहर के प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती देहरादून के होटल में नौकरी करने गई थी। जहां उसका देहरादून के रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। उस समय पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और युवती को उसके परिवार वालों को बुलाकर सौंप दिया। आरोप है …
बरेली, अमृत विचार। शहर के प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती देहरादून के होटल में नौकरी करने गई थी। जहां उसका देहरादून के रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। उस समय पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और युवती को उसके परिवार वालों को बुलाकर सौंप दिया। आरोप है कि युवक फिर प्रेमनगर आया और युवती को देहरादून ले गया। इस बार युवती का धर्म परिवर्तन करा कर शादी रचा ली। युवती के पिता की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमनगर थाने क्षेत्र के भूड़ निवासी दंपति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कुछ समय पहले बिना बताए घर से चली गई थी। 8 जुलाई को उत्तराखंड पुलिस ने उनकी बेटी को शस्त्रधारा स्थित मराठा गेस्ट से पवन नाम के युवक के साथ पकड़ लिया था। इसकी सूचना लगने पर लड़की पक्ष मौके पर पहुंचा और बिना पुलिस कार्रवाई के बेटी को घर ले आए। आरोप लगाया कि इसके बाद 4 अगस्त को पवन आया और पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया।
जब पवन को फोन करके बेटी के बारे में पता किया तो पवन ने बताया की उनकी बेटी उसके साथ है। उसने बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ शादी कर ली है। इसपर पिता ने पुलिस से शिकायत करने की बात कहीं तो पवन ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती देहरादून के होटल में काम करती थी। यहीं पर पवन से उसकी मुलाकात हुई थी। वह पहले भी तीन बार देहरादून जा चुकी है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर शितांशु शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, उसकी तलाश के लिए एक टीम जल्द ही उत्तराखंड जाएगी।