गरमपानी: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

गरमपानी: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी नदी में ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनो शव नदी के तेज बहाव से बाहर निकाले गए। दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।एसडीआरएफ व भतरौजखान से पुलिस टीम भी पहुंची। कोसी नदी पर हादसो का ग्राफ तेजी से …

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी नदी में ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनो शव नदी के तेज बहाव से बाहर निकाले गए। दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।एसडीआरएफ व भतरौजखान से पुलिस टीम भी पहुंची।

कोसी नदी पर हादसो का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा  हैं। बावजूद लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे। पीरुमदारा, रामनगर से  कुछ युवा अलग अलग बाइकों में सवार हो कोटाबाग ब्लॉक के ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुंचे। सभी कोसी किनारे पहुंचे तभी महेद्र नेगी(18 वर्ष)पुत्र अमर सिंह नेगी व सुमित कुमार(19 वर्ष) दो निवासी पिरुमदारा,रामनगर कोसी नदी में नहाने लगे। गहराई का सही अंदाजा ना होने से दोनों डूबते चले गए।

दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई। साथ आए दो युवाओं ने उन्हें बचाने के लिए कोसी नदी में छंलाग भी लगाई पर वे भी डूबते युवको को नहीं बचा सके। आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी गई।

समीपवर्ती गांव के ग्रामीणों ने  नदी से एक युवक का शव बाहर निकाला। दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका खोजबीन के बाद घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर कूणाखेत गांव के समीप से दूसरा शव भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीस अहमद मय टीम तथा नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

कोसी नदी का बहाव तेज होने से दूसरे शव को नदी से बाहर निकालने में काफी दिक्कत हुई। बमुश्किल तेज बहाव के बीच रेस्क्यू अभियान चला दूसरे शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा सका।

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें