गरमपानी: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी नदी में ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनो शव नदी के तेज बहाव से बाहर निकाले गए। दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।एसडीआरएफ व भतरौजखान से पुलिस टीम भी पहुंची। कोसी नदी पर हादसो का ग्राफ तेजी से …
गरमपानी, अमृत विचार। कोसी नदी में ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनो शव नदी के तेज बहाव से बाहर निकाले गए। दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।एसडीआरएफ व भतरौजखान से पुलिस टीम भी पहुंची।
कोसी नदी पर हादसो का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। बावजूद लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे। पीरुमदारा, रामनगर से कुछ युवा अलग अलग बाइकों में सवार हो कोटाबाग ब्लॉक के ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुंचे। सभी कोसी किनारे पहुंचे तभी महेद्र नेगी(18 वर्ष)पुत्र अमर सिंह नेगी व सुमित कुमार(19 वर्ष) दो निवासी पिरुमदारा,रामनगर कोसी नदी में नहाने लगे। गहराई का सही अंदाजा ना होने से दोनों डूबते चले गए।
दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई। साथ आए दो युवाओं ने उन्हें बचाने के लिए कोसी नदी में छंलाग भी लगाई पर वे भी डूबते युवको को नहीं बचा सके। आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी गई।
समीपवर्ती गांव के ग्रामीणों ने नदी से एक युवक का शव बाहर निकाला। दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका खोजबीन के बाद घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर कूणाखेत गांव के समीप से दूसरा शव भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीस अहमद मय टीम तथा नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।
कोसी नदी का बहाव तेज होने से दूसरे शव को नदी से बाहर निकालने में काफी दिक्कत हुई। बमुश्किल तेज बहाव के बीच रेस्क्यू अभियान चला दूसरे शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा सका।