काशीपुर: फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप

काशीपुर: फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एस्कॉर्ट फार्म निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक महिला और उसके साथी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की …

काशीपुर, अमृत विचार। एस्कॉर्ट फार्म निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक महिला और उसके साथी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एस्कॉर्ट फॉर्म कुंडेश्वरी निवासी प्रियंका चौधरी पत्नी विपुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मार्च को सुबह लगभग 10:30 बजे बाली फार्म आम के बाग के पास उसके पति विपुल कुमार की कुंडेश्वरी निवासी संदीप चौधरी ने पिटाई की और गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी।

आरोपियों ने मुरादाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए कहा। 19 मार्च को संदीप और उसके साथी जबरदस्ती उनके घर में घुस आए और गाली देते हुए मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने लगे। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसकी पत्नी की फोटो फेसबुक पर डाल कर भद्दे कमेंट करवाएगा, अगर बदनामी से बचना है तो 20 लाख रुपए एक घंटे में दे दो।

इसके बाद संदीप ने महिला का फोटो फेसबुक पर डालकर आपत्तिजनक भाषा लिखी जिससे उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ी। महिला ने 112 पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने तहरीर में कहा कि संदीप और उसके साथी हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों व न्यायालयों में कई मुकदमे चल रहे हैं।

महिला ने कहा कि चार मार्च को संदीप ने उसके भांजे सक्षम को बुलाया। इस दौरान संदीप के साथ एक महिला भी मौजूद थी। पीड़िता ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने एक महिला से काशीपुर में एक मुकदमा सक्षम, विपुल आदि के खिलाफ दर्ज करवा दिया है। उन्हें धमकाया जा रहा है कि अगर मुकदमे से बचना चाहते हैं तो 20 लाख रुपए दे दो।

सक्षम ने मना किया तो उस पर धारदार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़िता ने कहा कि संदीप चौधरी, महिला और उनके साथियों ने योजना बनाकर पीड़िता, उसके पति और भांजे के साथ गाली-गलौज करते हुए पीटा। जान से मार डालने की धमकी दी। फर्जी मुकदमे में फंसाने और हत्या का भय बना कर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 323, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।