बरेली: महिला कर्मचारी ने स्कूल में किया आत्मदाह का प्रयास

बरेली, अमृत विचार। एक माह का वेतन 14 साल से न मिलने से नाराज स्कूल की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने स्कूल में खुद के ऊपर मिट्टी को तेल छिड़ककर जान देने की कोशिश की। महिला को स्कूल के कर्मचारियों ने पकड़कर उसकी जान बचाई। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाकर हवाले कर दिया …
बरेली, अमृत विचार। एक माह का वेतन 14 साल से न मिलने से नाराज स्कूल की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने स्कूल में खुद के ऊपर मिट्टी को तेल छिड़ककर जान देने की कोशिश की। महिला को स्कूल के कर्मचारियों ने पकड़कर उसकी जान बचाई। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाकर हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली में पहुंचे महिला के पति ने भी स्कूल प्रबंधक पर पत्नी और परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड स्थित राम भरोसे लाल कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने स्कूल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि आनन-फानन में वहां मौजूद कर्मचारी व शिक्षकों ने महिला कर्मचारी को पकड़ लिया और उसके हाथ से माचिस वह मिट्टी के तेल बोतल छीन ली। महिला का आरोप है कि वर्ष 2007 के अगस्त में उसकी तनख्वाह रोक ली गई।
जिसको लेकर उसने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्कूल प्रशासन से उसकी तनख्वाह का डिस्पोजल कराने का अथक प्रयास किया। मगर किसी तरह का समाधान नहीं हुआ। जिससे वह परेशान हो गई और उसने आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पहले वहां मौजूद सेवानिवृत्त बाबू से भी उसकी कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी का अगले वर्ष प्रमोशन होना है। यदि उसका एक माह का वेतन निर्गत नहीं हुआ तो उसके प्रमोशन में रुकावट आ सकती है।
प्रधानाचार्य नवनीत मेहता का कहना है कि महिला के एक माह के वेतन के मामले में कार्रवाई चल रही है। समस्या का समाधान करने की दिशा में पूरी प्रक्रिया अपनाई गई है। अब प्रक्रिया पूरी हो गई है। मंगलवार तक समस्या का समाधान हो जाएगा।
इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बरेली: हाल-ए-स्वास्थ्य व्यवस्था, यहां तो मरीजों से ज्यादा एंबुलेंस की हालत गंभीर