सीतापुर: सतीश चंद्र मिश्र ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में कोई नाम लेने वाला नहीं है

सीतापुर: सतीश चंद्र मिश्र ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में कोई नाम लेने वाला नहीं है

सीतापुर। चुनावी आहट के चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कवायद तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय मुस्कान गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की आदि को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के महासचिव व कद्दावर नेता सतीश चंद्र …

सीतापुर। चुनावी आहट के चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कवायद तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय मुस्कान गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की आदि को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के महासचिव व कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्र ने भी शिरकत की।

दरअसल यह कार्यक्रम ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए आयोजित किया गया था। प्रबुद्ध सम्मेलन के पीछे का मकसद ब्राह्मणों को जोड़ने का था। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं है। पार्टी के उनके अपने लोग ही नाम नहीं ले रहे हैं।

बसपा ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण व दलितों का उत्पीड़न हुआ है। इस मौके पर उन्होंने अन्य पार्टियों पर भी तंज कसा। कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे, मुख्य सेक्टर प्रभारी विनोद कुमार गौतम व प्रमोद चौधरी के अलावा बसपा नेता राममूर्ति मधुकर, चंद्रिका प्रसाद गौतम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।