बरेली: राजेंद्र नगर में दो और सड़कें बनेगी आदर्श रोड

बरेली, अमृत विचार। झूलेलाल द्वार सड़क को आदर्श रोड बनाने का काम शुरू करने के बाद बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) अन्य दो सड़कों का कायाकल्प कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें एक बांके बिहारी मंदिर वाला और दूसरा इंद्रा नगर मार्ग है। बीडीए के द्वारा सबसे पहले झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बरातघर वाले मार्ग …
बरेली, अमृत विचार। झूलेलाल द्वार सड़क को आदर्श रोड बनाने का काम शुरू करने के बाद बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) अन्य दो सड़कों का कायाकल्प कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें एक बांके बिहारी मंदिर वाला और दूसरा इंद्रा नगर मार्ग है।
बीडीए के द्वारा सबसे पहले झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बरातघर वाले मार्ग को आदर्श मार्ग बनाया जा रहा है। इस मार्ग का चार साल पहले टेंडर हो चुका था, लेकिन बजट के अभाव में बीडीए इसका निर्माण नहीं करा सका। अब इस पर चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण का भी काम शुरू कराया गया है।
बीडीए के इस आदर्श मार्ग के बीच में डिवाइडर, चौड़ी सड़क और फिर इंटरलाकिंग फुटपाथ भी होगा। बिजली की लाइनें भी शिफ्ट की जाएंगी। इस आदर्श मार्ग के निर्माण के साथ ही दो अन्य सड़कों के भी सुधार के प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं। बीते दिनों स्थानीय पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना ने बीडीए उपाध्यक्ष को मांग पत्र भी सौंपा था।
अब बीडीए ने स्वयंवर बारातघर से बांके बिहारी मंदिर होते हुए जनकपुरी तक सड़क को चौड़ा व खूबसूरत बनाने की तैयारी की है। इसके साथ ही इंद्रा नगर का मुख्य मार्ग भी चौड़ा करने का प्लान बनाया है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर और इंद्रा नगर की मुख्य सड़क के सुधार किया जाएगा। जल्द काम शुरू होगा।